Dakhal News
सुपरस्टार ममूटी की मलयालम फिल्म 'कलमकावल' का दर्शक लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे। महीनों से इसकी रिलीज़ तारीख टलती जा रही थी, लेकिन अब आखिरकार इंतज़ार खत्म हुआ। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म की नई रिलीज़ डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इस फिल्म का निर्देशन जितिन के. जोस ने किया है।
पहले 'कलमकावल' को 27 नवंबर को रिलीज़ करने की योजना थी, लेकिन बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया। अब ममूटी के प्रोडक्शन हाउस ममूटी कंपनी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "हमें पता है कि आपने लंबा इंतज़ार किया है… यह इंतज़ार सार्थक साबित होगा… 'कलमकावल', 5 दिसंबर 2025 से दुनियाभर के सिनेमाघरों में। शांत रहें और इसका इंतज़ार करें…" इस घोषणा के तुरंत बाद फैंस ने राहत और उत्साह दोनों व्यक्त किए।
5 दिसंबर का दिन बॉक्स ऑफिस के लिए बेहद रोचक रहने वाला है, क्योंकि ममूटी की 'कलमकावल' के साथ ही रणवीर सिंह की 'धुरंधर' और नंदमुरी बालकृष्ण की 'अखंड 2' भी उसी दिन रिलीज़ हो रही हैं। ऐसे में तीनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी निर्माताओं का दावा है कि 'कलमकावल' में ममूटी को बिल्कुल नए अवतार में देखा जाएगा, जैसा दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |