जिमी शेरगिल स्टारर 'मैजिकल वॉलेट' का पोस्टर आया सामने
mumbai, Jimmy Shergill ,

अभिनेता जिमी शेरगिल की आगामी फिल्म 'मैजिकल वॉलेट' की आधिकारिक घोषणा के बाद अब निर्माताओं ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। इस कॉमेडी-ड्रामा में जिमी के साथ दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा और 'योर ऑनर' फेम अंचल सिंह महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन नितिन एन. कुशवाहा कर रहे हैं, जो पहले मुज़फ्फरनगर (2017) में सहायक निर्देशक रह चुके हैं। वहीं, इस प्रोजेक्ट का निर्माण नरेश कुशवाहा द्वारा किया जा रहा है।

पहली झलक ने बढ़ाई फिल्म को लेकर उत्सुकता
'मैजिकल वॉलेट' का पोस्टर निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें एक रहस्यमयी और दिलचस्प विजुअल के ज़रिए फिल्म के फैंटेसी टच की झलक दिखाई गई। पोस्टर के साथ दिया गया कैप्शन भी काफी ध्यान आकर्षित करता है, "जल्द ही आ रहा है। बटुआ खुलने पर हकीकत सामने आ जाएगी। पेश है जादुई बटुए की पहली झलक, जहां अराजकता के पास मुद्रा है और नियति के पास बचा छुट्टा।" यह टैगलाइन न सिर्फ कहानी में मौजूद रहस्य की ओर इशारा करती है, बल्कि फिल्म के टोन, हास्य, फैंटेसी और हल्की-फुल्की अराजकता को भी समझा देती है।

निर्देशक नितिन एन. कुशवाहा ने बताया कि फिल्म की कहानी एक ऐसे जादुई बटुए के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका संबंध पौराणिक कथाओं से जुड़ा हुआ है। यह बटुआ जहां हास्य पैदा करता है, वहीं इसके जरिए किस्मत, नैतिकता, लालच और भाग्य के दिलचस्प पहलुओं की भी पड़ताल की जाएगी। जिमी शेरगिल और संजय मिश्रा जैसे कलाकारों का संयोजन यह सुनिश्चित करता है कि फिल्म में कॉमेडी का स्तर ज़बरदस्त होगा, जबकि अंचल सिंह का किरदार इसमें नया ताज़गीभरा रंग जोड़ेगा।

 

फिल्म की शूटिंग फरवरी 2026 से शुरू होने जा रही है, जिसके लिए ऐतिहासिक और आध्यात्मिक नगरी वाराणसी को चुना गया है। गंगा किनारे बसे इस शहर की प्राचीनता, गलियों का रहस्य और सांस्कृतिक माहौल कहानी के फैंटेसी तत्वों को और भी उभारने में मदद करेगा।

Dakhal News 24 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.