कृति सेनन ने बताया, क्यों 'मुक्ति' बना उनके करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार
mumbai, Kriti Sanon , most challenging role

हाल ही में 'तेरे इश्क़ में' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ और कुछ ही पलों में सोशल मीडिया पर इसका जबरदस्त प्रभाव दिखाई दिया। ए. आर. रहमान के संगीत और तीव्र भावनाओं से सजी इस प्रेमकथा ने दर्शकों पर रिलीज़ से पहले ही गहरा असर छोड़ दिया है। ट्रेलर ने सभी प्लेटफॉर्म्स पर 90.24 मिलियन व्यूज़ का आंकड़ा पार कर चर्चा का केंद्र बना लिया, जिससे साबित होता है कि दर्शक इसकी कहानी और किरदारों से भावनात्मक रूप से जुड़ चुके हैं।

 

कृति सेनन ने किरदार की भावनात्मक परतों पर की बात

फिल्म की चर्चा के बीच कृति सेनन ने अपने किरदार मुक्ति के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने बताया कि यह भूमिका कई स्तरों पर बेहद जटिल और संवेदनशील है। कृति ने कहा, "मुक्ति का ग्राफ बहुत व्यापक है। वह जहां से अपनी यात्रा शुरू करती है और जहां अंत में पहुंचती है, उसके चुनाव, फैसले और जिम्मेदारियां सबमें कई परतें हैं। ऐसे कई भाव हैं जिन्हें शब्दों में नहीं कहा गया, यहां तक कि कई जगह संवाद भी नहीं हैं। सबकुछ आंखों और अभिव्यक्ति से दर्शाना पड़ा। मेरे लिए यह बिल्कुल नया और बेहद चुनौतीपूर्ण रहा।"

 

कृति ने खुलासा किया कि फिल्म के भावनात्मक चरम पर आधारित दृश्यों की शूटिंग ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से थका दिया। उन्होंने कहा, "प्री-क्लाइमैक्स और क्लाइमैक्स के कई सीन बहुत इंटेंस थे और हम उन्हें लगातार 5–6 दिनों तक शूट करते रहे। उन सीन्स में इतनी भावनात्मक और शारीरिक ऊर्जा लगी कि मैं पूरी तरह निढाल हो जाती थी। वैनिटी में भी उसका असर बना रहता था और कई बार घर पहुंच कर भी वह भारीपन महसूस होता था। शायद वही फिल्म का सबसे मुश्किल हिस्सा था।"

 

गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ प्रस्तुत 'तेरे इश्क़ में' को कलर येलो प्रोडक्शन के साथ मिलकर बनाया गया है। फिल्म का निर्माण आनंद एल. राय और हिमांशु शर्मा ने किया है, जबकि भूषण कुमार और कृष्ण कुमार सह-निर्माता के रूप में जुड़े हैं। निर्देशन की बागडोर आनंद एल. राय के हाथों में है, वहीं पटकथा हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है। यह एक म्यूज़िकल फिल्म है, जिसका संगीत ए. आर. रहमान ने तैयार किया है और इसके गीत इर्शाद कामिल ने लिखे हैं। धनुष और कृति सेनन अभिनीत 'तेरे इश्क़ में' 28 नवंबर 2025 को हिंदी और तमिल में विश्वभर में रिलीज़ होने जा रही है।

 
Dakhal News 22 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.