नोएडा में फर्जी रॉ अधिकारी गिरफ्तार
noida,Fake RAW officer ,arrested
नोएडा। उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने आज तड़के एक फर्जी रॉ अधिकारी को गिरफ्तार किया है। यह कहीं पर खुद को राॅ अधिकारी तो कहीं पर खुद को आर्मी का मेजर बताकर रहता था। इसने खुद को राॅ अधिकारी बताकर एक महिला जज से शादी की है। पत्नी बिहार के छपरा में तैनात हैं। आरोपित एक कंपनी बनाकर उसमें फर्जी तरीके से हैवी ट्रांजैक्शन करके, कंपनी के वर्थ को बढ़ाकर उसका शेयर मार्केट में जारी कर लोगों से ठगी करने की योजना बना रहा था। कंपनी से संबंधित दस्तावेज भी एसटीएफ ने बरामद किया है। इसके पास से भारी मात्रा में फर्जी आईडी, चेक बुक, फर्जी पुलिस वेरिफिकेशन पत्र, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड ,आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड आदि बरामद हुआ है। एसटीएफ और गुप्तचर एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी इससे गहनता से पूछताछ कर रहे हैं। इसके टैब में दिल्ली ब्लास्ट से संबंधित वीडियो भी अपलोड है।

 

अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ (नोएडा यूनिट) राजकुमार मिश्रा ने बताया कि बीती रात उप निरीक्षक अक्षय परमवीर कुमार त्यागी और उनकी टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो कि कभी स्वयं को मेजर अमित तथा कभी खुद को डायरेक्टर राॅ बताकर अलग-अलग सोसाइटी में रहता है। वह संदिग्ध है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की वजह से इस सूचना को गंभीरता से लिया गया। एक टीम बनाकर पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी ग्रेटर नोएडा में छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि जब टीम सोसाइटी के उस फ्लैट में पहुंची जहां पर कथित राॅ अधिकारी रहता था तो दरवाजा एक महिला ने खोला। इसी बीच एक व्यक्ति वहां पर आ गया। उसने अपना नाम सुमित कुमार पुत्र स्वर्गीय बृजनंदन शाह बताया। उसके हाथ में पकड़े हुए पर्स की तलाशी ली गई तो उसमें एक आई कार्ड कैबिनेट सेक्रेट्रिएट गवर्नमेंट ऑफ इंडिया का मिला। जिसपर सुमित कुमार आईसी 7623 बी, रैंक जॉइंट सेक्रेटरी, डेजिग्नेशन डायरेक्टर (ऑपरेशन), जेआईसी नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल, पुश्त पर सर्विस रिसर्च एंड एनेलसिस सर्विस, ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव, जन्मतिथि 25 मार्च 1988, पिता का नाम बृजनंदन शाह अंकित है।

 

उन्होंने बताया कि शक होने पर एसटीएफ ने राॅ के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। जब वे लोग मौके पर आए तो उन्होंने जांच किया। पता चला कि इस नाम का कोई भी व्यक्ति उनके विभाग में कार्यरत नहीं है। जो आई कार्ड उसके पास से बरामद हुआ है वह फर्जी है। उन्होंने बताया कि जिस फ्लैट में उक्त व्यक्ति रह रहा था उसकी मकान मालकिन मंजू गुप्ता से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके यहां किराएदार मेजर अमित कुमार हैं। उन्होंने अपना पुलिस वेरिफिकेशन दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर के लेटर हैड पर मेजर अमित कुमार के नाम से करवाकर उपलब्ध करवाया है। उन्होंने बताया कि मंजू गुप्ता ने उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए वेरिफिकेशन की कॉपी व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी। उन्होंने बताया कि उक्त सुनीत की पत्नी कुसुम जो छपरा बिहार में न्यायिक मजिस्ट्रेट है, उनसे फोन करके जानकारी की गई तो उन्होने बताया कि उनके पति गृह मंत्रालय में कार्यरत हैं तथा गोपनीय नियुक्ति पर हैं।

 

उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति के पास से फर्जी अभिलेख बरामद हुए हैं। उनमें मुख्य रूप से दो फर्जी आईडी, 20 चेक बुक, दिल्ली पुलिस की फर्जी वेरीफिकेशन लेटर,8 क्रेडिट/ डेबिट कार्ड, एक डायरी, 17 एग्रीमेंट, पांच पैन कार्ड, दो आधार कार्ड, तीन वोटर आईडी कार्ड, दो फार्म वोटर आईडी कार्ड, दो कंपनी संबंधित रजिस्ट्रेशन कागजात, आईटीआर के कागजात, बैंक स्टेटमेंट, तीन लैपटॉप, दो टैबलेट आदि बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त सुमित कुमार को एसटीएफ ने आज सुबह गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ थाना सूरजपुर मे भारतीय न्याय संहिता की धारा 319(2),318(4),338,336(3), 340, 66 डी (सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008, के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।



Dakhal News 19 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.