Patrakar Priyanshi Chaturvedi
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को अल फलाह समूह के अध्यक्ष जवाद अहमद सिद्दीकी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 19 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े धन शोधन मामले में दिनभर की छापेमारी के बाद अल-फलाह समूह के अध्यक्ष जवाद अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है। ईडी की यह कार्रवाई हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय के ट्रस्टियों और प्रमोटरों के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में करीब 25 जगहों पर दिनभर चली छापेमारी के बाद की गई है।
जानकारी के मुताबिक ईडी ने जवाद अहमद सिद्दीकी की गिरफ्तारी उनके द्वारा किए गए वित्तीय अपराधों में उनकी दोषिता स्थापित होने के बाद की है। जांच में करोड़ों रुपये की अपराध आय सामने आई है, जिसे ट्रस्ट द्वारा परिवार के स्वामित्व वाली संस्थाओं में मोड़ा गया था। ईडी ने 48 लाख से अधिक नकद और डिजिटल सबूत जब्त किए हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी की कई टीमों ने सुबह 5:15 बजे से अल फलाह ट्रस्ट और विश्वविद्यालय प्रतिष्ठान के कम से कम 25 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। यह विश्वविद्यालय लाल किला क्षेत्र में हुए कार विस्फोट मामले का केंद्र बिंदु है।
ईडी के एक अधिकारी के मुताबिक यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं, मुखौटा कंपनियों के इस्तेमाल, आवास संस्थाओं और मनी लॉन्ड्रिंग की चल रही जांच का हिस्सा है। इसके साथ ही अल-फलाह ट्रस्ट और संबंधित संस्थाओं की भूमिका की भी जांच की जा रही है।"
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |