Patrakar Priyanshi Chaturvedi
हैदराबाद। जिले के नामपल्ली से एमआईएम विधायक माजिद हुसैन ने सऊदी अरब में हुए बस हादसे पर दुख जताया। सऊदी में हादसा पीड़ितों की मदद के लिए उन्होंने पांच लोगों का एक दल सऊदी अरब भेजा है।
सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक माजिद हुसैन ने बताया कि हैदराबाद के मोहदीपट्टनम के एक युवक ने सुबह उन्हें फोन कर सऊदी की इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद वे मोहदीपट्टनम पहुंचकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों के मुताबिक संबंधित ट्रैवल एजेंसियां सही जानकारी नहीं दे रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मृतकों के परिजनों को पूरा सहयोग उनकी पार्टी करेगी। वह व्यक्तिगत रूप से जाकर हर परिवार से मिलेंगे। इसी बीच सांसद असरुद्दीन ओवैसी ने भारतीय दूतावास और सऊदी दूतावास से बात कर पूरी जानकारी मांगी है। उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे हैदराबाद से पांच लोगों को सऊदी अरब भेजा गया। वे शाम 5 बजे वहां पहुंचेंगे। शवों को भारत लाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शाम तक इस मामले पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार मदीना बस हादसा में एक परिवार के आठ लोग और दूसरे परिवार के सात लोग ज़िंदा जल गए हैं। पहले परिवार के आठ लोगों में से शोएब नाम का एक युवक बच गया। उसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाकी सात लोग मृत पाए गए। सऊदी पुलिस के अनुसार मोहम्मद अब्दुल शोएब का इलाज चल रहा है, जबकि उसके पिता मोहम्मद अब्दुल कदीर और गौसिया बेगम की मौत हो गई। शोएब के दादा मोहम्मद मौलाना (गौसिया के पिता), रिश्तेदार रहीम उनिशा, रहमत बी, मोहम्मद मंसूर और एक अन्य व्यक्ति ज़िंदा जल गए हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |