काम के संतुलन पर बोलीं दीपिका पादुकोण
mumbai,Deepika Padukone ,speaks on work-life balance

मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण द्वारा 8 घंटे की वर्किंग शिफ्ट की मांग ने सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी है। इसी के बीच खबरें आईं कि इसी मांग की वजह से उन्हें दो बड़े प्रोजेक्ट्स "स्पिरिट" और "कल्कि 2" से बाहर कर दिया गया। हालांकि अब दीपिका ने खुलकर अपनी बात रखी है और बताया है कि मातृत्व ने उनके नजरिए को कैसे बदला है। 

 

एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ कहा कि हम ओवरवर्किंग को सामान्य नहीं मान सकते। कई बार लोग बर्नआउट को कमिटमेंट समझ लेते हैं, जो गलत है। उन्होंने आगे कहा कि मां बनने के बाद उनके भीतर काम को लेकर एक नई समझ विकसित हुई है। अब मुझे अपनी मां के प्रति और अधिक सम्मान महसूस होता है। काम और मातृत्व को मैनेज करना जितना आसान लगता है, असल जिंदगी में यह उससे कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है। नई माताओं को काम पर लौटते समय मजबूत सपोर्ट मिलना बेहद जरूरी है और मैं चाहती हूं कि इस दिशा में गंभीरता से काम हो। 

 

दीपिका ने ओवरवर्किंग की समस्या पर अपनी बात रखते हुए कहा कि लंबे घंटे काम करना, स्वास्थ्य और काम की गुणवत्ता दोनों पर असर डालता है। उन्होंने कहा कि हमने ओवरवर्किंग को सामान्य कर दिया है। 8 घंटे का काम पर्याप्त है। जब तक आप स्वस्थ नहीं होंगे, आप अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे सकते। बर्नआउट किसी के लिए लाभदायक नहीं है न कलाकार के लिए, न सेट के लिए, न सिस्टम के लिए। 

 

उनका कहना है कि वह अपनी खुद की टीम के लिए भी बेहतर वेलफेयर नीतियां लागू करती हैं, मेरी ऑफिस टीम सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ 8 घंटे काम करती है। हमारे पास मातृत्व और पितृत्व से जुड़ी नीतियां हैं। और मेरा मानना है कि बच्चों को कार्यस्थल पर लाने को भी सामान्य करना चाहिए। 

 

कल्कि 2 से बाहर होने के कुछ हफ्तों बाद, दीपिका ने मीडिया से बात करते हुए कार्यस्थल की स्थितियों और फीस को लेकर अक्सर उठने वाले मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों से मैं लंबे समय से निपटती आ रही हूं। यह मेरे लिए नया नहीं है। फीस को लेकर भी मुझे हमेशा सवालों और चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। लेकिन मैं हमेशा अपनी लड़ाइयां शांति और गरिमा के साथ लड़ती हूं। कई बार ये मुद्दे सार्वजनिक हो जाते हैं, जबकि यह मेरी प्रकृति नहीं है। फिर भी, मैंने हमेशा अपनी बात दृढ़ता और सम्मान के साथ रखी है। 

 

इस साल की शुरुआत में दीपिका को प्रभास स्टारर स्पिरिट और कल्कि 2 से हटाया गया। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दीपिका ने दो अहम मांगें रखी थीं, एक फीस में बढ़ोतरी और वर्किंग आवर्स को 8 घंटे तक सीमित रखना। बताया गया कि मेकर्स ने इन मांगों पर बातचीत की, लेकिन दीपिका अपने स्टैंड पर कायम रहीं। माना जा रहा है कि इन शर्तों के चलते प्रोजेक्ट्स से उन्हें रिप्लेस किया गया। 

 

Dakhal News 15 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.