Dakhal News
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, हालांकि अब उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। उनके स्वस्थ होने की खबर से प्रशंसकों ने राहत की सांस ली और सोशल मीडिया पर अभिनेता के जल्द ठीक होने की दुआएं जारी हैं। मगर इसी बीच धर्मेंद्र के बेटे और अभिनेता सनी देओल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे मीडिया पर नाराज़ होते दिख रहे हैं।
धर्मेंद्र के घर के बाहर भड़के सनी देओल
जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र के अस्पताल से घर लौटने के बाद से ही उनके जुहू स्थित बंगले के बाहर मीडिया और पैपराजी की भारी भीड़ जुटी हुई है। बुधवार सुबह जब सनी देओल अपने घर के बाहर निकले, तो उन्होंने वहां मौजूद मीडिया फोटोग्राफर्स से नाराज़गी जाहिर की। वीडियो में सनी को हाथ जोड़ते हुए यह कहते सुना जा सकता है, "आपके घर में मां-बाप हैं, आपके घर में बच्चे हैं… शर्म नहीं आती?"
अभिनेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रशंसकों का कहना है कि सनी की नाराज़गी जायज़ है, क्योंकि देओल परिवार इस समय भावनात्मक रूप से कठिन दौर से गुजर रहा है। इससे पहले देओल परिवार ने एक आधिकारिक बयान जारी कर मीडिया से निजता बनाए रखने और अफवाहें न फैलाने की अपील की थी। फिलहाल धर्मेंद्र घर पर हैं और डॉक्टरों की निगरानी में धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |