मध्य प्रदेश के 280 आईटीआई परिसरों में एक स्वर में गूंजा राष्ट्र गौरव का गीत वंदे मातरम्
bhopal, national pride, Vande Mataram
भोपाल । राष्ट्र गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मध्य प्रदेश में शुक्रवार को राष्ट्रभक्ति और एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्रदेश के सभी 280 शासकीय आईटीआई परिसरों में प्रशिक्षार्थियों, प्रशिक्षकों और अधिकारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत "वंदे मातरम्" का सामूहिक गान किया। प्रदेश के आईटीआई परिसरों में आयोजित सामूहिक गायन कार्यक्रम ने युवाओं में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और एकजुटता की भावना को और मजबूत किया। प्रशिक्षार्थियों ने गर्व के साथ स्वर मिलाकर यह संदेश दिया कि “वंदे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति समर्पण और आत्मगौरव की भावना का प्रतीक है।


सभी आईटीआई परिसरों में उत्साह और जोश का वातावरण था। प्रशिक्षार्थियों की सामूहिक आवाज़ ने परिसर को गूँजते स्वर और देशभक्ति की ऊर्जा से भर दिया। कार्यक्रम ने यह भी दर्शाया कि मध्य प्रदेश की युवा शक्ति केवल कौशल और दक्षता में ही नहीं, बल्कि देश के प्रति अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी में भी तत्पर है। वंदे मातरम के सामूहिक गायन ने यह संदेश दिया कि भारत की युवा पीढ़ी अपने सांस्कृतिक और राष्ट्रीय मूल्यों को समर्पण, श्रद्धा और गर्व के साथ आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तैयार है। “वंदे मातरम्” का यह कार्यक्रम न केवल भारतीयता की भावना को सशक्त करता है, बल्कि यह युवाओं में एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की शिक्षा भी देता है।


वंदे मातरम् की रचना महान कवि बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने 1874 में की थी। यह गीत मूल रूप से उनकी उपन्यास “आनंद मठ” में शामिल किया गया था। उस समय भारत पर ब्रिटिश शासन था, और देश में स्वतंत्रता की लहर उठ रही थी। इस गीत ने तत्कालीन परिस्थितियों में भारतीयों के भीतर देशभक्ति और एकता की भावना को जगाया और उन्हें संगठित होकर स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। वंदे मातरम् गीत की पंक्तियों में मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम, बलिदान और त्याग की भावना का संदेश छिपा है। वंदे मातरम् ने न केवल स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान क्रांतिकारियों को साहस और प्रेरणा दी, बल्कि यह गीत आज भी देश के प्रत्येक नागरिक में मातृभूमि के प्रति सम्मान और कर्तव्यबोध की भावना जगाता है।


वंदे मातरम् गीत का इतिहास, महत्व और भावार्थ से विद्यार्थियों को कराया अवगत
उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान, भोपाल के भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा शुक्रवार को ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांदीपनि कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. अनीता देशपांडे ने विद्यार्थियों को ‘वंदे मातरम्’ गीत के इतिहास, महत्व तथा भावार्थ से अवगत कराया। भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. प्रज्ञा नायक ने ‘वंदे मातरम्’ गीत के विषय में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. महेंद्र सिंघई ने अपने वक्तव्य में ‘देशभक्ति’ एवं ‘भारतीय संस्कृति’ के विषय में प्रेरक विचार व्यक्त किए। इस दौरान उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान, भोपाल के संचालक डॉ. प्रज्ञेश कुमार अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में संस्थान के अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Dakhal News 7 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.