भोपालः राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर स्वास्थ्य संस्थाओं में हुए कैंसर जागरूकता संवाद सत्र
  Bhopal, Cancer awareness dialogue, Awareness Day
भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में शुक्रवार को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर कैंसर जागरूकता, स्क्रीनिंग एवं परामर्श शिविरों का आयोजन किया गया। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में तंबाकू के दुष्प्रभावों एवं कैंसर जागरूकता हेतु प्रश्नोत्तरी, रैली निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। ये दिन रेडियोएक्टिविटी की खोज करने वाली नोबल पुरस्कार विजेता मैडम मेरी क्यूरी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष मनाया जाता है।


आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्तन कैंसर की शीघ्र पहचान के लिए महिलाओं को सेल्फ एग्जामिनेशन के तरीकों की जानकारी दी गई। साथ ही स्तनों के आकार में बदलाव, गांठ, स्तन के आगे के भाग या उसके आसपास लाल चकत्ते, स्तन या कांख में निरंतर दर्द होना, स्तनों की त्वचा पर झुर्रियां दिखाई देने जैसे लक्षणों के दिखने पर स्वास्थ्य संस्था में परामर्श लेने की जानकारी दी गई।


इस अवसर पर स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर, मुंह या गले का कैंसर, फेफड़े का कैंसर, ब्रेन कैंसर के प्रारम्भिक लक्षणों की जानकारी दी गई। लक्षणों की जल्द पहचान और उपचार से कैंसर ठीक हो सकता है। असामान्य रक्तस्राव, न भरने वाले घाव, स्तन के आकार में परिवर्तन होना, स्तन में गठान होना, मुंह खोलने जबड़े हिलाने या निगलने में कठिनाई होना, योनि से असामान्य खून का बहना जैसे लक्षण दिखने पर चिकित्सकीय परामर्श लेना जरूरी है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनीष शर्मा ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्तर तक कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान की जा रही है। जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन और एमआरआई जैसी उच्चस्तरीय जांच सुविधाएं दी जा रही हैं। कैंसर के संभावित लक्षण दिखने पर असंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत उपचार दिया जा रहा है।
Dakhal News 7 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.