इमरान हाशमी ने 'आवारापन 2' को लेकर खोला राज
mumbai, Emraan Hashmi ,

अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'हक' को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन इसके साथ ही फैंस का ध्यान उनके एक और बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'आवारापन 2' पर भी टिका है। 2007 में रिलीज़ हुई 'आवारापन' ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी, और इसके सीक्वल का ऐलान होते ही फैंस इसके हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इमरान ने खुद फिल्म पर खुलकर बात की है।

 

दिए इंटरव्यू इमरान हाशमी ने बताया, "मैं अगले महीने फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहा हूं। इसमें कुछ वाकई बहुत इंटेंस सीन शूट किए गए हैं और इसका संगीत कमाल का है। फिलहाल मैं ज्यादा कुछ नहीं बता सकता, लेकिन जब दर्शक फिल्म देखेंगे, तो उन्हें खुद समझ आएगा कि हमने किस स्तर पर काम किया है।" उन्होंने आगे कहा, "2022 में जब मेरे दोस्त बिलाल स्क्रिप्ट लेकर आए, तो हमें कुछ बेहद शानदार मिला जो कहानी और किरदार दोनों के लिहाज से सही बैठता है।"

 

इमरान ने साफ कहा, "मैं 'आवारापन 2' सिर्फ प्रशंसकों की संख्या बढ़ाने या लोकप्रियता का फायदा उठाने के लिए नहीं कर रहा हूं। हां, यह सच है कि जब भी मैं फैंस से मिलता हूं, तो वे कहते हैं, 'हमें यह फिल्म बहुत पसंद है।' लेकिन 'आवारापन' को जो भावनात्मक जुड़ाव और गहराई दर्शकों से मिली थी, वही इस सीक्वल का असली प्रेरणा स्रोत है। पिछले कुछ वर्षों में लोगों का प्यार और बढ़ा है, कई फैंस ने तो 'आवारापन' के टैटू तक बनवा लिए हैं।"

 

एक नए दौर की शुरुआत

इमरान हाशमी का मानना है कि 'आवारापन 2' सिर्फ एक सीक्वल नहीं, बल्कि एक भावनात्मक सफर की अगली कड़ी है। उनके मुताबिक, इस फिल्म में वही दर्द, रोमांस और आत्मिक गहराई होगी, जिसने पहली फिल्म को यादगार बनाया था। अब देखना होगा कि इस बार इमरान अपने इस आइकॉनिक किरदार को किस नए अंदाज में परदे पर लाते हैं।

 
Dakhal News 6 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.