बिहार चुनाव प्रचार अपने चरम पर
bhopal, Bihar election campaign, reaches its peak

बिहार विधानसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है......जहां पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी......प्रचार के आखिरी दो दिनों में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है......बिहार का सियासी तापमान चरम पर है......और नेताओं के बयान लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं......दरभंगा में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने INDI  गठबंधन पर तीखा प्रहार किया है......उन्होंने कहा, “इस गठबंधन में तीन बंदर हैं......पप्पू, टप्पू और अप्पू......पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू अच्छा देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता......योगी ने सपा, कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए...... उन्हें “राम विरोधी” बताया......वहीं सीतामढ़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आत्मविश्वास से भरा बयान देते हुए कहा कि ......मैं अभी बता देता हूं, 14 नवंबर दोपहर 1 बजे तक लालू-राहुल की पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा......और NDA भारी बहुमत से सरकार बनाएगा......उन्होंने महागठबंधन को “नेतृत्व और नीति विहीन” करार दिया......दूसरी ओर सहरसा में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है......प्रियंका ने आरोप लगाया कि “बीजेपी ने SIR करवाकर 65 लाख वोट काट दिए हैं......यह नागरिकता खत्म करने की एक बड़ी साजिश है......प्रियंका ने कहा कि जब भी देश में कुछ गलत होता है......तो बीजेपी उसका ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ देती है......अब देखना ये होगा की इस आरोप -प्रत्यारो के दौर में बिहार की जनता किसे चुनती है.......जिसका फैसला 4 नवंबर को होगा

Dakhal News 3 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.