भारत की बेटियों ने रचा इतिहास
भारत की बेटियों ने महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया है..... भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की है..... नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए..... इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ..... 299 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया..... जो महिला वर्ल्ड कप फाइनल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है..... जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 246 रनों पर सिमट गई..... इस ऐतिहासिक जीत में शेफाली वर्मा को उनकी ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और ..... दीप्ति शर्मा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया ..... टीम इंडिया ने 52 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर वह सपना पूरा किया ..... जिसका इंतज़ार तीन पीढ़ियों ने किया था..... यह भारत की तीसरी बार फाइनल एंट्री थी..... लेकिन 2005 और 2017 में मिली ..... हार के बाद अब आखिरकार हमारे पास जीत की चमक आ ही गई है..... लीग स्टेज में उतार-चढ़ाव के बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया..... और फिर फाइनल में अफ्रीका को मात देकर कमाल कर दिया..... पूरे देश में जश्न का माहौल है..... सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक एक ही आवाज़ गूंज रही है..... वो है इंडिया....... इंडिया.....और इस जित से एक बार फिर साबित कर दिया है की ..... भारत विश्व विजेता था..... है..... और रहेगा ..