पचमढ़ी में कांग्रेस की जिला अध्यक्षों के संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
bhopal, Organization Creation Training Camp , Pachmarhi

भाेपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पचमढ़ी में आयोजित जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर का रविवार काे विधिवत शुरूआत हुई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण प्रभारी एवं कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य सचिन राव ने शिविर का शुभारंभ किया।
दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 2 नवंबर से 12 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन सत्र में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, सहित अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

उद्घाटन सत्र के पश्चात सचिन राव ने शिविर के प्रथम दिन की कार्यशाला का शुभारंभ किया। शिविर में प्रदेशभर के 70 से ज्यादा जिला और शहर अध्यक्ष शामिल हुए। जिसमें संगठनात्मक ढांचे, पार्टी की विचारधारा, कार्यप्रणाली एवं आगामी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा हुई। पचमढ़ी में आज से शुरू हो रहे कांग्रेस के इस महामंथन शिविर में SIR (Special Intensive Revision) सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत विमर्श होगा। नए नियुक्त जिलाध्यक्षों को पार्टी की रीति-नीति, विचारधारा और संगठनात्मक ढांचे की गहन ट्रेनिंग दी जाएगी। संगठन सृजन अभियान के बाद यह प्रशिक्षण जिला स्तर पर पार्टी को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत पार्टी के इन सभी अहम पदाधिकारियों को बूथ, कैडर मैनेजमेंट, आइटी, सोशल मीडिया, जनता से जुड़े मुद्दे उठाने आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

 
 
 

 

Dakhal News 2 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.