Dakhal News
पटना । बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच मोकामा के दुलारचंद यादव हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देर रात पटना पुलिस ने पूर्व बाहुबली विधायक और जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।एसएसपी की अगुवाई में पुलिस टीम ने अनंत सिंह को बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट से हिरासत में लिया और उन्हें लेकर पटना पहुंची। उनके दो सहयोगी मणिकांत ठाकुर और रणजीत राम को भी गिरफ्तार किया गया है। तीनों को अदालत में पेश किया जाएगा।
75 साल के दुलारचंद यादव मोकामा के तारतर गांव के रहने वाले थे। मोकामा टाल क्षेत्र में दुलारचंद यादव का काफी प्रभाव था और खुद भी कई बार विधानसभा चुनाव लड़ा था। उन्हें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का करीबी माना जाता था। इस विधानसभा चुनाव के दौरान दुलारचंद यादव जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |