'बाहुबली द एपिक' के पहले दिन की कमाई आई सामने
mumbai, First day earnings ,

साउथ सिनेमा को पूरे देश में नई पहचान दिलाने वालों में अगर किसी का नाम सबसे पहले लिया जाए, तो वह है एस.एस. राजामौली। साल 2015 में जब उन्होंने 'बाहुबली' बनाई, तो हिंदी बेल्ट के दर्शक भी साउथ भारतीय फिल्मों के दीवाने बन गए। इसके बाद 'बाहुबली 2' आई और फिर बॉक्स ऑफिस का पूरा परिदृश्य बदल गया। अब राजामौली ने दोनों फिल्मों को जोड़कर एक भव्य सिनेमाई अनुभव के रूप में 'बाहुबली: द एपिक' पेश की है, जिसने आते ही दर्शकों के दिल और कलेक्शन दोनों जीत लिए।

 

पहले दिन 'बाहुबली: द एपिक' ने किया तगड़ा धमाका

31 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर शानदार शुरुआत की। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली, जबकि इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग से 1.15 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कलेक्शन हुआ। इस तरह पहले दिन का कुल कारोबार 10.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। सिनेमाघरों में दर्शकों का जोश देखकर साफ है कि 'बाहुबली' ब्रह्मांड का आकर्षण अब भी बरकरार है।

 

10 साल बाद भी बरकरार है 'बाहुबली' का जादू

करीब 3 घंटे 45 मिनट की इस भव्य प्रस्तुति ने सोशल मीडिया पर सकारात्मक लहर पैदा कर दी है। दर्शक कह रहे हैं कि एक दशक बाद भी राजामौली की कहानी कहने की कला का जादू कम नहीं हुआ है। शानदार एडिटिंग, पुनर्निर्मित विजुअल्स और सिनेमाई पैमाने पर यह फिल्म एक अनुभव बनकर उभरी है। इसकी सफलता के आगे नई रिलीज़ हुई फिल्में 'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' फीकी पड़ गई हैं। व्यापार विश्लेषकों का मानना है कि वीकेंड तक 'बाहुबली: द एपिक' बॉक्स ऑफिस पर जोरदार उछाल ले सकती है और एक बार फिर साबित करेगी कि राजामौली का नाम ही ब्लॉकबस्टर की गारंटी है।

 
Dakhal News 1 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.