Dakhal News
अभिनेता मानव कौल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बारामूला' अगले महीने दर्शकों के बीच आने को तैयार है। 30 अक्टूबर को इसका ट्रेलर जारी किया गया, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। 2 मिनट 13 सेकंड के इस वीडियो में थ्रिल, सस्पेंस और रहस्य का ऐसा ताना-बाना देखने को मिलता है कि रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य सुहास जम्भाले ने किया है। इसका निर्माण आदित्य के साथ लोकेश धर और ज्योति देशपांडे ने किया है।
कश्मीर की धरती पर बुनती है डर और साजिश की कहानी
'बारामूला' की कहानी जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पर संवेदनशील क्षेत्र बारामूला पर आधारित है। लेकिन इस बार कहानी वादियों की शांति नहीं, बल्कि उस अंधेरे की है, जिसमें एक के बाद एक बच्चे रहस्यमय तरीके से गायब हो रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत एक जादूगर की आवाज से होती है, जो कहता है कि वह एक बच्चे को गायब कर सकता है। इसके बाद घटनाओं की ऐसी झड़ी लगती है कि डर और बेचैनी दोनों महसूस होती हैं। फिल्म में मानव कौल एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ डीएसपी सैय्यद रिदवान की भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें इन बच्चों के लगातार गायब होने के मामले की सच्चाई उजागर करने की जिम्मेदारी मिलती है। लेकिन जैसे-जैसे वह रहस्य के करीब पहुंचते हैं, डर, राजनीति और चालबाजी का नया चेहरा सामने आता है।
ट्रेलर में कई ऐसे दृश्य हैं जो दर्शकों को झकझोर देते हैं, खाली गलियां, घबराए हुए लोग और हर मोड़ पर डर का साया। बच्चे क्यों और कैसे गायब हो रहे हैं? इसके पीछे इंसानी दिमाग है या कुछ और? यही सवाल ट्रेलर खत्म होने तक दिमाग में छा जाता है। मानव कौल का गंभीर अभिनय और सस्पेंस भरा बैकग्राउंड म्यूजिक माहौल को और भयावह बनाता है।
'बारामूला' सिनेमाघरों में नहीं बल्कि सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी। कश्मीर की संवेदनशील पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म रहस्य और मनोवैज्ञानिक थ्रिलर के शौकीनों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं मानी जा रही। अब देखना यह है कि मानव कौल इस चुनौतीभरी भूमिका से दर्शकों का दिल कैसे जीतते हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |