शादी के 9 साल बाद पिता बनने वाले हैं गायक बेनी दयाल
mumbai, Singer Benny Dayal, become a father

बॉलीवुड के मशहूर और ऊर्जावान गायक बेनी दयाल के घर जल्द ही खुशियों की दस्तक होने वाली है। सिंगर ने अपनी पत्नी कैथरीन के साथ सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए यह गुड न्यूज दी है कि वह दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस और इंडस्ट्री के उनके करीबियों ने उन्हें बधाइयों से सराबोर कर दिया है।

 

पोस्ट में कैथरीन का खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट देखने को मिला, जिसमें वह बेनी दयाल के साथ बेहद प्यारे अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। फोटो में बेनी अपनी पत्नी के पास खड़े हैं और उनके हाथ में सोनोग्राफी रिपोर्ट है, जिसे देखकर उनके चेहरे की खुशी साफ झलक रही है। दोनों के बीच की बॉन्डिंग और आने वाले बच्चे को लेकर उत्साह तस्वीरों में साफ दिखाई देता है।

 

बेनी ने इस फोटोशूट के साथ एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा, "हमारी नन्ही सी रोशनी आने वाली है... बेबी दयाल, हमारी नई किरण जल्द ही आने वाली है।" उनके इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज़ ने भी प्यार और बधाईयों की बरसात की है। गायक अरमान मलिक, विशाल ददलानी, दुलकर सलमान और अभिजीत सावंत जैसे सितारों ने कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी और शुभकामनाओं से पोस्ट भर दिया।

 

काम की बात करें तो बेनी दयाल ने अपने करियर में कई सुपरहिट गाने गाए हैं, जिन्होंने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई। उनके हिट गानों में 'बदतमीज़ दिल', 'लत लग गई', 'द डिस्को सॉन्ग', 'तू मेरी दोस्त है' और 'तरकीबें' जैसे गीत शामिल हैं। बॉलीवुड के साथ-साथ उन्होंने साउथ फिल्मों के लिए भी अपनी आवाज दी है और अपने बहुमुखी गाने के अंदाज से हर भाषा में दर्शकों का दिल जीता है।

Dakhal News 26 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.