तेजस्वी यादव का पंचायत प्रतिनिधियों को बड़ा वादा
patna, Tejashwi Yadav

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं   ,... और इसी बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है ,... पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तेजस्वी ने कहा कि ,...  अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन  ,... और 50 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा ,... उन्होंने वादा किया कि पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा   ,... और सोनार, नाई, लोहार और बढ़ई जैसे पारंपरिक पेशों से जुड़े लोगों को  ,... स्वरोजगार के लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी ,..  तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ,... पिछले 20 साल से बिहार में खटारा सरकार चल रही है ,...  जिसे जनता अब बदलाव चाहती है ,...  उन्होंने बीजेपी और अमित शाह पर आरोप लगाया कि  ,.. उन्होंने बिहार में जानबूझकर कारखाने और उद्योग नहीं लगने दिए ,.. , जबकि बड़ी फैक्ट्रियां और आईटी पार्क गुजरात भेज दिए गए ,..  तेजस्वी ने कहा कि “बिहार की जनता ने 20 साल दिए  ,.... अब हम सिर्फ 20 महीने मांग रहे हैं ,.. 

Dakhal News 26 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.