अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने मां मुंडेश्वरी के किए दर्शन
mumbai, Actor Rishabh Shetty, Maa Mundeshwari
वाराणसी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' की जबरदस्त सफलता के बीच अभिनेता ऋषभ शेट्टी वाराणसी पहुंचे हैं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन और मां गंगा की आरती में शामिल होने के बाद वह शनिवार को प्राचीनतम मंदिरों में शुमार मां मुंडेश्वरी के मंदिर पहुंचे। बिहार के कैमूर जिले के भगवानपुर में पवरा पहाड़ी पर स्थित मां के दर पर मत्था टेकने के बाद अभिनेता ने उनके विग्रह का अभिषेक कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजन किया।

 

कैमूर में स्थित दुनिया के सबसे पुराने मुंडेश्वरी मंदिर में दर्शन पूजन के बाद अभिनेता ने मंदिर की आध्यात्मिक ऊर्जा को महसूस किया। ​अभिनेता के फिल्म यूनिट से जुड़ी पीआर टीम ने दर्शन पूजन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है। ऋषभ शेट्टी की मंदिर यात्रा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
 
अभिनेता ने दर्शन पूजन के बाद अपनी फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 की सफलता के लिए माता के प्रति कृतज्ञता जताई। होम्बाले फिल्म्स की कांतारा: चैप्टर 1 लगातार सफलता के नए रिकॉर्ड बना रही है। हर गुजरते दिन के साथ इसकी लोकप्रियता और बढ़ती जा रही है। देशभर के दर्शकों से मिल रहे जबरदस्त प्यार और तारीफों के बीच फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज हुई थी। फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में देशभर में 500 करोड़ और दुनिया भर में 700 करोड़ रुपये के पार होने जा रही है।
Dakhal News 18 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.