सिंहस्थ 2028 की तैयारी में जुटा प्रशासन
khandwa, Administration busy preparing , Simhastha 2028

सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर ओंकारेश्वर में विकास कार्यों ने रफ़्तार पकड़ ली है...... नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त संकेत भोंडवे ने  ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर..... व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया..... और अधिकारियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.....

  ओंकारेश्वर पहुंचे आयुक्त संकेत भोंडवे ने सबसे पहले भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा-अर्चना की.....जिसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर और आसपास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.....आयुक्त ने कहा कि दर्शन प्रणाली को और सुलभ बनाने के साथ ही स्वच्छता और सीवरेज प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए.....उन्होंने नर्मदा तट पर छोड़े जाने वाले वस्त्रों के रीसाइक्लिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने.....और कर्मचारियों की अटेंडेंस प्रणाली को फेस और फिंगर आईडी से जोड़ने के निर्देश दिए.....आयुक्त ने बताया कि ओंकारेश्वर को भव्य स्वरूप देने के लिए ममलेश्वर महालोक परियोजना को दिसंबर 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.....साथ ही दो सस्पेंशन ब्रिज, घाटों का सौंदर्यीकरण और कनेक्टिविटी सुधार के लिए नेशनल हाईवे व रेलवे प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम चल रहा है.....उन्होंने विश्वास जताया कि समय पर वित्तीय स्वीकृति मिलने पर ओंकारेश्वर का विकास कार्य तय समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा.....

Dakhal News 18 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.