Dakhal News
पिछले कई महीनों से बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर का रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' लगातार सुर्खियों में बना हुआ था। अपने अनोखे कॉन्सेप्ट और तीखे मुकाबले के चलते यह शो दर्शकों के बीच चर्चा का केंद्र रहा। हर हफ्ते शो में प्रतियोगियों के बीच संघर्ष और रणनीतियों का दिलचस्प खेल देखने को मिला। आखिरकार, अब शो के पहले सीजन का ग्रैंड फिनाले सम्पन्न हो चुका है और इसका विजेता भी सामने आ गया है।
अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने 'राइज एंड फॉल' की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। फिनाले में कुल छह फाइनलिस्ट ने मुकाबला किया, लेकिन अर्जुन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको पीछे छोड़ दिया। शो के सेट से बाहर निकलते हुए अर्जुन को ट्रॉफी थामे देखा गया, जहां उन्होंने पैपराजी के लिए पोज दिए और मुस्कुराते हुए अपने फैंस का आभार जताया। अर्जुन के चेहरे पर जीत की खुशी साफ झलक रही थी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "आप जानते हैं, मैं बस अपने घर जाकर अपने बिस्तर पर लेटना चाहता हूं और अपने बेटे को गले लगाना चाहता हूं। यह सफर बहुत ही भावनात्मक और थका देने वाला था, लेकिन आखिर में सब कुछ वर्थ इट था।"
शो के सेट से लीक हुए वीडियो में अर्जुन को विजेता घोषित करते हुए देखा जा सकता था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। हालांकि, थोड़ी ही देर में वह वीडियो हटा दिया गया, जिससे फैंस के बीच और उत्सुकता बढ़ गई। फैंस सोशल मीडिया पर अर्जुन की जीत का जश्न मना रहे हैं। 'राइज एंड फॉल' को अशनीर ग्रोवर ने प्रोड्यूस किया था और शो में कई जाने-माने चेहरे प्रतियोगी के रूप में नजर आए थे। अपने पहले सीजन में ही यह शो हाई-इंटेंस ड्रामा, टास्क्स और रियल इमोशंस के कारण दर्शकों की पसंदीदा रियलिटी सीरीज़ में शुमार हो गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 'राइज एंड फॉल' सीजन 2 में कौन-कौन से नए चेहरे नजर आते हैं और क्या शो एक बार फिर दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर पाता है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |