
Dakhal News

रोहतक। हरियाणा में आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि मंगलवार को रोहतक से एक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार को रोहतक में साइबर सेल में तैनात एक एएसआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एएसआई ने मरने से पहले एक वीडियो भी बनाया। इसमें एएसआई ने दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
एएसआई ने जान देने से पहले कहा कि आईपीएस पूरन भ्रष्टाचार में लिप्त थे और सरकार अब अच्छे अधिकारियों को निशाने पर ले रही है। मैं अपनी जान की आहूति दे रहा हूं। पुलिस ने एएसआई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैै।
पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली कि लाढौत रोड स्थित कमरे में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप लाठर के रुप में हुई।
पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, लेकिन पुलिस अभी सुसाइड नोट मिलने की बात की पुष्टि नहीं कर रही है।
वीडियो मैसेज में एएसआई ने कहा कि वाई. पूरन ने एक मामले में पचास करोड़ की डील की थी। रोहतक एसपी नरेंद्र बिजराणिया ने इस मामले में दखलअंदाजी की थी और रोहतक एसपी एक ईमानदार अधिकारी हैं। साथ ही यह भी वीडियो में कहा कि जिस दिन से आईपीएस पूरन सिंह रोहतक में लगे थे, उसी दिन से जातिवाद शुरु हो गया था। मैं इस सिस्टम से दुखी होकर अपनी जान की आहूति दे रहा हूं। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |