Dakhal News
अनूपपुर । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में वेंकटनगर थाना पुलिस ने सोमवार-मंगलवार की रात्रि एक पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंसकर ले जा रहे पांच पशुओं को तस्करों से चंगुल से छुड़ाया और वाहन को जप्त कर चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ के वरघाट से खालबहरा होते हुए एक पिकअप में भैंसे लादकर लाए जा रहे हैं। सूचना पर ग्राम मुण्डा में पुलिस ने नाकाबंदी कर पुलिस की गाड़ी देखकर पिकअप चालक ने वाहन को रास्ते में रिवर्स किया और तेजी से खालबहरा आंगनबाड़ी के पास एक दीवार से सटाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फरार चालक की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। वाहन क्रमांक एमपी 19 जेडएल 5329 में 5 भैंसों को क्रूरतापूर्वक सींग से पैर बांधकर और रस्सी से कसकर भरा गया था, जिससे उन्हें हिलने-डुलने और सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत वाहन को जप्त कर लिया है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |