Dakhal News
बॉबी देओल के धमाकेदार विलेन लुक के बाद अब अभिनेत्री श्रीलीला ने अपने पहले बॉलीवुड प्रोजेक्ट से तहलका मचा दिया है। इस अनटाइटल्ड फिल्म से जारी हुआ उनका पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है। साउथ सिनेमा में अपनी लोकप्रियता और एक्टिंग के लिए पहचानी जाने वाली श्रीलीला अब हिंदी सिनेमा में एक एक्शन भरे और बोल्ड अवतार में नजर आने वाली हैं।
पोस्टर में श्रीलीला का अंदाज एक अंडरकवर एजेंट जैसा लग रहा है, पैनी नजरें, सधा हुआ स्टांस और आत्मविश्वास से भरा चेहरा। गहरे रंग के आउटफिट में वह एक साथ एलीगेंस और टफनेस का खूबसूरत संतुलन दिखा रही हैं। उनके हावभाव साफ इशारा करते हैं कि वह फिल्म में सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि कहानी की मुख्य ताकत होंगी, जो बॉबी देओल के विलेन अवतार को टक्कर देने के लिए तैयार हैं।
सूत्रों के अनुसार इस फिल्म में श्रीलीला के साथ बॉबी देओल और रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं। हाल ही में तीनों को मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में साथ देखा गया था, जिससे चर्चा है कि रणवीर का फर्स्ट लुक भी जल्द सामने आ सकता है। ऐसे में यह प्रोजेक्ट साल की सबसे चर्चित और पावर-पैक फिल्मों में से एक बनने की ओर बढ़ रहा है।
श्रीलीला का यह पोस्टर साबित करता है कि वह फिल्म में सिर्फ अपनी मौजूदगी नहीं, बल्कि एक नई ऊर्जा और तूफान लेकर आ रही हैं। साउथ इंडस्ट्री में मिली परफॉर्मेंस की झलक और बॉलीवुड के ग्लैमर का संगम उनके किरदार को और भी खास बना रहा है। दर्शकों के लिए वह एक ऐसी हीरोइन बनने जा रही हैं जो सिर्फ पर्दे पर नहीं, कहानी की धड़कन बनकर उभरेंगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |