धनतेरस से पहले सोने-चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड
bhopal, Gold and silver, broke records

धनतेरस और दिवाली से पहले सोने-चांदी की चमक ने बाजार में गर्मी बढ़ा दी है…...मंगलवार को भी गोल्ड और सिल्वर दोनों के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला… 14 अक्टूबर को सोना अपने ऑल टाइम हाई को पार कर चुका है…...जबकि चांदी भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है…... मध्य प्रदेश के सराफा बाजारों  भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में ज्वेलरी की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ दिखनी शुरू हो गई है…...त्योहारों के सीजन में लोग जमकर सोना-चांदी खरीद रहे हैं…...सराफा व्यापारियों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर बढ़ती मांग और अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक तनाव के चलते कीमती धातुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं…...वहीं, दुकानदारों ने ग्राहकों को सावधान रहने की सलाह दी है…...क्योंकि बाजार में कई फर्जी ऑफर और स्कीम भी चल रहे हैं…... इस बार धनतेरस पर गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी की खरीदारी का रिकॉर्ड टूटने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है…...विशेषज्ञों की माने तो  सोने की कीमतों में अभी और बढ़ोतरी संभव है…... यानी इस दिवाली “सोना” सच में सोना हो गया है…..

Dakhal News 14 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.