Patrakar Vandana Singh
सलमान खान बॉलीवुड के उन सितारों में से हैं, जो अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों वह रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' को होस्ट कर रहे हैं और वीकेंड का वार के दौरान अपनी बेबाकी से सुर्खियां बटोर रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड में सलमान ने अपने और मशहूर गायक अरिजीत सिंह के बीच चले लंबे विवाद पर पहली बार खुलकर बात की। अभिनेता ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह पूरा मामला दरअसल एक गलतफहमी का नतीजा था।
कॉमेडियन रवि गुप्ता से बातचीत में सलमान खान ने कहा, "अरिजीत और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं, वो गलतफहमी थी और वो मेरी तरफ से हुई थी।" उन्होंने आगे बताया, "उसने मेरे लिए गाने भी गाए हैं, टाइगर में किया और आगे गलवान में भी कर रहा है।"
गौरतलब है कि अरिजीत सिंह ने सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' के लोकप्रिय गानों 'रुआन' और 'लेके प्रभु का नाम' को अपनी आवाज दी थी। यह फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।
दरअसल, सलमान और अरिजीत के बीच का विवाद साल 2014 में शुरू हुआ था, जब एक अवॉर्ड शो के दौरान सलमान ने मंच से अरिजीत से मजाक में पूछा था, "सो गए थे?" जिस पर गायक ने जवाब दिया था, "आप लोगों ने सुला दिया।" यह जवाब सलमान को पसंद नहीं आया था और तभी से दोनों के बीच दरार की खबरें सामने आईं। बाद में अरिजीत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर सलमान से माफी भी मांगी थी। हालांकि, अक्टूबर 2023 में अरिजीत को सलमान के घर जाते देखा गया था, जिसके बाद दोनों के बीच सुलह की खबरों ने जोर पकड़ लिया था।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |