Patrakar Vandana Singh
बॉलीवुड की सबसे हिट कॉमेडी फिल्मों में शुमार 'नो एंट्री' के सीक्वल 'नो एंट्री 2' को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। हालांकि बीते दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें सामने आईं कि अभिनेता वरुण धवन ने इस फिल्म से किनारा कर लिया है। दिलजीत दोसांझ के पहले ही फिल्म से हटने के बाद वरुण के बाहर होने की अटकलों ने प्रशंसकों को निराश कर दिया। अफवाहों का दौर इतना तेज़ हुआ कि अंततः निर्माता बोनी कपूर को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी।
हाल ही में दिए इंटरव्यू में बोनी कपूर ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा, "हम 'नो एंट्री' में अब भी एंट्री कर रहे हैं। वरुण धवन और अर्जुन कपूर फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। हम अपने तीसरे हीरो और बाकी कलाकारों को फाइनल करने की प्रक्रिया में हैं।" बोनी के इस बयान ने स्पष्ट कर दिया कि वरुण धवन फिल्म से बाहर नहीं हुए हैं और प्रोजेक्ट पर काम जोरों पर चल रहा है। इससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 'भेड़िया 2' के शेड्यूल के कारण वरुण ने 'नो एंट्री 2' छोड़ दी है। हालांकि अब निर्माता के बयान के बाद ये खबरें पूरी तरह निराधार साबित हुई हैं।
'नो एंट्री 2' को लेकर अभी तक कहानी और कास्टिंग से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार फिल्म में पिछली किस्त से भी अधिक कॉमेडी, कंफ्यूजन और रोमांच देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी 2005 की फिल्म 'नो एंट्री' एक ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। उसमें सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, लारा दत्ता, बिपाशा बसु और सेलिना जेटली जैसे सितारों ने अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को खूब हंसाया था। अब इसके सीक्वल से उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। फैंस का कहना है कि अगर वरुण धवन और अर्जुन कपूर की जोड़ी के साथ वही पुराना मस्तीभरा अंदाज देखने को मिला, तो 'नो एंट्री 2' एक बार फिर सिनेमाघरों में हंसी का तूफान ला सकती है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |