Dakhal News
बॉलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र अपनी फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहे हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से पहले प्रकाश कौर से शादी की थी। फिल्मी दुनिया में आने के बाद उनका नाम अभिनेत्री हेमा मालिनी के साथ जुड़ा और दोनों ने शादी भी की। लेकिन अब बेटे बॉबी देओल ने खुलासा किया है कि धर्मेंद्र आज भी अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ ही रहते हैं।
बातचीत के दौरान जब बॉबी देओल से धर्मेंद्र के सोशल मीडिया पोस्ट्स पर सवाल किया गया जिनमें अक्सर अकेलेपन की झलक दिखती है, तो उन्होंने कहा, "मेरी मां भी वहीं हैं। पापा और मम्मी दोनों अभी खंडाला वाले फार्म पर हैं। वो एक-दूसरे के साथ हैं। बस पापा थोड़े फिल्मी हैं, इसलिए सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं ज्यादा खुलकर शेयर करते हैं। उन्हें फार्महाउस पर रहना बहुत पसंद है। अब उनकी उम्र भी हो गई है, इसलिए वहां रहना उन्हें सुकून देता है।"
'पापा बहुत भावुक हैं, दिल की बात लिख देते हैं'
बॉबी ने बताया कि धर्मेंद्र बेहद भावुक इंसान हैं। "पापा अपने दिल की बात सबके साथ शेयर कर लेते हैं। कभी-कभी वो कुछ ज्यादा कह देते हैं, तो मैं पूछता हूं कि ऐसा क्यों लिखा? तो वे कहते हैं कि बस दिल से लिखा था। कभी-कभार हम काम में बिजी होते हैं और उनसे मिल नहीं पाते, तो वो थोड़ा इमोशनल हो जाते हैं। उन्हें अंदाजा भी नहीं होता कि उनके पोस्ट कितने लोगों तक पहुंचते हैं।"
बॉबी ने अपनी मां प्रकाश कौर के बारे में भी खुलकर बात की कहा "मेरी मां के बारे में लोग कम पूछते हैं, क्योंकि पापा और भाई एक्टर हैं। लेकिन मां मेरे लिए सब कुछ हैं। मैं उनका फेवरेट हूं। हम रोज बात करते हैं, वो मेरी जिंदगी की सबसे मजबूत महिला हैं। पापा आज जो कुछ भी हैं, उसमें मां का बहुत बड़ा सहयोग रहा है।"
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |