शुभमन गिल ने लगाया धमाकेदार शतक
bhopal, Shubman Gill scored , brilliant century

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में धमाकेदार शतक लगाया है.....गिल ने 177 गेंदों में 100 रन बनाए....जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल था..... यह गिल का बतौर कप्तान पांचवां टेस्ट शतक है..... इसके साथ ही गिल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया.....पंत को पीछे छोड़ते हुए..... शुभमन गिल सबसे कम पारियों में पांच शतक लगाने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं.....शुभमन ने ये कारनामा सिर्फ 12 पारियों में किया..... जबकि एलिस्टर कुक ने नौ पारियों और सुनील गावस्कर ने दस पारियों में पांच शतक बनाए थे..... इस शतक के साथ ही गिल ने विराट कोहली के विशेष क्लब में भी जगह बनाई है.....जहां एक कैलेंडर ईयर में पांच टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड है.....वेस्टइंडीज के खिलाफ गिल की पारी ने भारतीय टीम को मजबूती दी है.....और 2013 से अब तक भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए.....14 टेस्ट मैचों में कुल 25 शतकों में से 23 शतक भारतीय बल्लेबाजों के नाम हुए हैं.....जबकि वेस्टइंडीज के लिए केवल रोस्टन चेज दो बार शतक लगाने में सफल रहे हैं.....

Dakhal News 11 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.