83 वर्ष के हुए बॉलीवुड के शहंशाह
mumbai,   King of Bollywood, turns 83

आज बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है... 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज उत्तर प्रदेश में जन्मे अमिताभ बच्चन आज 83 वर्ष के हो गए हैं.....  छह दशक से अधिक का उनका फिल्मी सफर किसी बड़े कृतिमाण से कम नहीं ...... बता दे की 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले.....  अमिताभ ने दीवार, शोले, डॉन और अमर अकबर एंथनी  जैसी फिल्मों से ..... एंग्री यंग मैन की छवि बनाई ....  समय के साथ उन्होंने खुद को नए किरदारों में ढाला और  ....... ब्लैक, पीकू, पिंक और पा जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने दर्शकों के दिल जीत लिए ....  वे सिर्फ अभिनेता ही नहीं,बल्कि शानदार वक्ता, कवि हरिवंश राय बच्चन के पुत्र  ..... और टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के लोकप्रिय होस्ट भी हैं ....  मुंबई में उनके बंगले के बाहर आज हजारों फैन इकठे  हुए .... जहां फूलों, पोस्टरों और नारों से उन्होंने अपने प्रिय सितारे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं ....  अमिताभ ने भी सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के प्रति आभार जताया ...  उनकी पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता ने परिवार संग इस खास दिन को सेलिब्रेट किया ....  अपनी गहरी आवाज़, सादगी और अभिनय के जादू से ...अमिताभ बच्चन आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा हैं ...  उनके जीवन की कहानीया  संघर्ष, सफलता और आत्मविश्वास की मिसाल है .... अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ सिनेमा का ये सूरज यूँ ही हमेशा चमकता रहे 

Dakhal News 11 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.