नहीं बनेगा 'मेड इन हेवन' का तीसरा सीजन
mumbai,   third season ,

अमेज़न प्राइम वीडियो की लोकप्रिय वेब सीरीज़ 'मेड इन हेवन' के तीसरे सीज़न का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन अब उनसे जुड़ी एक निराशाजनक खबर सामने आई है। शो के मुख्य अभिनेता अर्जुन माथुर ने खुलासा किया है कि सीरीज़ का तीसरा सीज़न नहीं बनाया जाएगा।

‘मेड इन हेवन’ में शोभिता धूलिपाला और अर्जुन माथुर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। यह सीरीज़ दो सीज़न तक दर्शकों की पसंद बनी रही और इसकी कहानी, निर्देशन व किरदारों को दर्शकों ने खूब सराहा। पहले दो सीज़न को लेकर दर्शकों ने जिस तरह प्यार जताया था, उसके बाद सभी को उम्मीद थी कि तीसरा सीज़न जल्द ही आएगा। मगर अब अर्जुन के बयान ने इन उम्मीदों पर विराम लगा दिया है।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अर्जुन माथुर ने कहा, "मुझसे हमेशा पूछा जाता है कि 'मेड इन हेवन सीजन 3' कब आएगा? लेकिन सच्चाई यह है कि तीसरा सीज़न नहीं बनेगा। अच्छा लगता अगर शो के कई सीज़न बनते, मगर हर सीज़न तैयार करने में 4-5 साल लग जाते हैं। इतने लंबे गैप में तो मैं जल्दी बूढ़ा हो जाऊंगा।"

गौरतलब है कि इस सीरीज़ में अर्जुन और शोभिता के अलावा रसिका दुग्गल, जिम सर्भ, और अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए थे। इसका पहला सीज़न 2019 में और दूसरा सीज़न 2023 में रिलीज़ हुआ था। दोनों ही सीज़न ने अमेज़न प्राइम पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी, लेकिन अब तीसरे सीज़न के न बनने की खबर से प्रशंसक स्पष्ट रूप से निराश हैं।

 
Dakhal News 9 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.