Patrakar Priyanshi Chaturvedi
भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को..... मात दे कर सबको हैरान कर दिया है...... लेकिन इस बार ये कारनामा भारतीय महिलाओं ने किया है.....ICC वुमन वर्ल्ड कप 2025 में कोलंबो के 'आर. प्रेमदासा स्टेडियम ' में..... भारतीय महिलाओं ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर मेगा इवेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है ..... ये पाकिस्तान के लिए लगातार चौथा ऐसा रविवार है..... जब उन्हें भारत के हाथों मुंह की खानी पड़ी है.....पिछले चार रविवारों में पुरुष और महिला टीमों के प्रदर्शन ने पड़ोसी देश को लगातार शर्मसार किया है..... 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए..... पाकिस्तान की शुरुआत बेहद कमजोर रही..... जहां दोनों ओपनर मुनीबा अली और सदफ शम्स जल्दी आउट हो गए.....वही सिदरा अमीन ने 81 रन बनाए..... और टीम को संभालने की कोशिश की.....लेकिन अन्य बल्लेबाज मदद नहीं कर सके..... और पूरी टीम 43 ओवर में 159 रनों पर ढेर हो गई..... भारत के लिए क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए .....जबकि स्नेह राणा ने दो विकेट चटकाए .....और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार क्रांति गौड़ को मिला.....इस जीत के साथ भारत टीम ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है.....वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड अब 12-0 का हो गया है.....और इसी तरह भारतीय टीम ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से अपना दबदबे बनाये रखा है .....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |