
Dakhal News

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी आधिकारिक टीम का ऐलान कर दिया है......मौजूदा समय में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है......जिसके बाद टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी......इस दौरे में वनडे टीम की कप्तानी शुभमन गिल को दी गई है......जबकि श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाया गया है......अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे टीम का हिस्सा हैं...... लेकिन टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं......रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छीनकर गिल को दी गई है...... जो पहले से ही टेस्ट टीम के कप्तान हैं......टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे...... और शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है......वनडे टीम में केएल राहुल, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं......वही टी20 टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन और रिंकू सिंह समेत अन्य खिलाड़ी शामिल हैं......भारत को इस दौरे में तीन वनडे मैच पर्थ, एडिलेड और सिडनी में खेलने हैं...... और उसके बाद पांच टी20 मैच होंगे......इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन टीम को मजबूती देगा......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |