
Dakhal News

खंडवा में माता जी की प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे...... श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिर गई......इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है......जिनमें आठ महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं......घटना पंधाना थाना क्षेत्र के पाडल फाटा और जामली गांव के बीच हुई......हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मोहन यादव और सांसद राहुल गांधी ने शोक जताया है......पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान भी किया है......
खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया......पाडल फाटा गांव के लोग दोपहर माताजी की प्रतिमा विसर्जन करने के लिए आबना नदी पर पहुंचे थे......लौटते समय श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया से अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई......ट्रॉली में 20 से ज्यादा लोग सवार थे......जिनमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल थे......हादसा होते ही स्थानीय ग्रामीण तुरंत सक्रिय हुए......और पुलिस को सूचना देने के साथ अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया...... थोड़ी ही देर में पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए......SDRF की टीम ने भी पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया......प्रारंभिक जानकारी में 10 लोगों के शव निकाले गए हैं, जिनमें 8 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं......इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया......और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने का एलान किया है ...... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी घटना को अत्यंत दुखद बताया और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |