
Dakhal News

सिंगरौली नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे के खिलाफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव दिया है ........जिससे नगर की राजनीति गरमा गई है........ एक ओर विपक्ष अध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहा है........वहीं अध्यक्ष देवेश पांडे और विधायक रामनिवास शाह ने महापौर रानी अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं........अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव सफल होता है........या अध्यक्ष पांडे अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहते हैं........
सिंगरौली नगर निगम की राजनीति में दिनों अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हल चल मची है........कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे के खिलाफ कलेक्टर को आवेदन देकर........ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की थी........इसके जवाब में नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे और सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर........ विपक्ष पर पलटवार किया है ........ दोनों नेताओं ने महापौर रानी अग्रवाल को अविश्वास प्रस्ताव का मास्टरमाइंड बताते हुए........ उन पर गंभीर आरोप लगाए है ........ विधायक रामनिवास शाह ने कहा कि यदि किसी में हिम्मत है तो........ अविश्वास प्रस्ताव पास करके दिखाए........देवेश पांडे और विधायक शाह ने महापौर पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए........उनका कहना है कि सिविक सेंटर और वाटर एटीएम सहित कई विकास कार्यों को रोकने में महापौर रानी अग्रवाल की भूमिका रही है........ इतना ही नहीं उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि महापौर के कार्य उनके पति प्रेम अग्रवाल द्वारा कराए जाते हैं........ इस बीच विधायक ने परेड में 20 पार्षदों की मौजूदगी का हवाला देते हुए........ दावा किया कि संख्या बल उनके साथ है........अब देखना यह होगा कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव पास होता है........ या अध्यक्ष देवेश पांडे अपनी कुर्सी बरकरार रखते हैं........
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |