छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच कर रही एंटी करप्शन ब्यूरो ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा नोटिस
raipur, Anti-Corruption Bureau,   Chhattisgarh liquor scam

रायपुर । छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित करोड़ों के शराब घोटाले की जांच कर रही एंटी करप्शन ब्यूरो ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को नोटिस भेजा है और अकाउंटेंट देवेंद्र डड़सेना के बारे में जानकारी मांगी है। 

 

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में एसीबी-ईओडब्ल्यू ने कांग्रेस संगठन से भी जवाब तलब किया है। एसीबी ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को नोटिस जारी कर पार्टी के पदाधिकारी/कर्मचारी देवेंद्र डड़सेना के बारे में जानकारी मांगी है।

देवेंद्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष रामगोपाल का करीबी माना जाता है। अभी वह शराब घोटाले मामले में जेल है। ईडी की गिरफ्तारी से बचने के लिए रामगोपाल अग्रवाल तीन साल से गायब है। एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने नोटिस में कहा है कि देवेंद्र डडसेना जिस पद पर कार्यरत थे, उस संबंध में नियुक्ति की अवधि से संबंधित सभी दस्तावेज, कार्य और कर्तव्य की विस्तृत जानकारी और वेतनमान की जानकारी दी जाए।

रामगोपाल लगभग पिछले एक दशक से छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पद पर काबिज हैं। जब भूपेश बघेल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष थे, तब भी रामगोपाल कोषाध्यक्ष रहे। वर्ष 2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने, तो रामगोपाल अग्रवाल का कद और बढ़ गया। कांग्रेस संगठन में कोषाध्यक्ष पद पर रहते हुए भूपेश बघेल ने इन्हें नागरिक आपूर्ति निगम का अध्यक्ष भी नियुक्त किया था।

उल्लेखनीय है कि 3200 करोड़ रुपये से ज्यादा के छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ईडी जांच कर रही है। ईडी ने एंटी करप्शन ब्यूरो में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस घोटाले में राजनेता, आबकारी विभाग के अधिकारी, कारोबारी सहित कई लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज है।

Dakhal News 29 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.