
Dakhal News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो शो मन की बात के 126वें एपिसोड में फेस्टिव सीजन, आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल पर बात की..... पीएम मोदी ने कहा कि इस बार त्योहारों में सिर्फ स्वदेशी सामान ही खरीदें.....और ठान लें कि हमेशा देश में बने उत्पाद ही घर लाएंगे.....उन्होंने छठ पर्व को यूनेस्को की लिस्ट में शामिल कराने की योजना की जानकारी दी.....कार्यक्रम की शुरुआत लता मंगेशकर और भगत सिंह को श्रद्धांजलि से हुई....पीएम ने कहा कि लता जी के गीत मानवीय संवेदनाओं को झकझोरते हैं....और भगत सिंह का साहस युवाओं के लिए प्रेरणा है....पीएम मोदी ने गांधी जयंती पर खादी खरीदने और सोशल मीडिया पर वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत.... इसे शेयर करने की अपील की....उन्होंने बताया कि इस वर्ष RSS की स्थापना को 100 साल पूरे हो रहे हैं.... और यह विजयादशमी को और भी खास बना देता है........पीएम ने स्वच्छता पर भी जोर देते हुए कहा की घर के अलावा गली, मोहल्ला और बाजार की सफाई भी हर नागरिक की जिम्मेदारी है....इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने भारतीय नेवी की बहादुर ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और रूपा, झारखंड के आशीष सत्यव्रत साहू और तमिलनाडु के अशोक जगदीशन व प्रेम सेल्वाराज की सराहना की....जिन्होंने अपने क्षेत्र में साहस, कौशल और सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण प्रस्तुत किया....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |