लेह में बवाल सोनम वांगचुक गिरफ्तार
new delhi, Leh riots, Sonam Wangchuk arrested

सबसे बड़ी खबर इस वक़्त सामने आ रही है : लद्दाख में हिंसा भड़काने वाले सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया गया है :  प्रशासन ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम यानी NSA के तहत उठाया कड़ा कदम आए; सोनम वांगचुक  पर आरोप है कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों को उकसाया :  और उसी के बाद लेह की सड़कों पर हिंसा भड़क उठी : यही नहीं : गिरफ्तारी से ठीक एक दिन पहले ही सोनम वांगचुक के संगठन का FCRA लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया था :
मतलब अब विदेश से चंदा लेने का रास्ता पूरी तरह बंद है : आपको बता दें कि  दो दिन पहले लद्दाख में पूर्ण राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची की मांग को लेकर बड़ा प्रदर्शन हुआ था : मांग के नाम पर निकले प्रदर्शन ने अचानक हिंसक रूप ले लिया : जिसमे चार लोगों की मौत हुई : नब्बे से ज्यादा लोग घायल हुए : और लेह में कर्फ्यू लगाना पड़ा :  हिंसा भड़काने के बाद सोनम वांगचुक ने अपनी भूख हड़ताल बीच में ही छोड़ दी :  और एंबुलेंस से सीधे अपने गांव भाग गए : फिलहाल पुलिस अब तक पचास से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले चुकी है और हालात काबू में बताए जा रहे हैं : लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है : क्या पर्यावरण कार्यकर्ता और समाज सेवक का मुखौटा पहनकर सोनम वांगचुक ने लद्दाख की शांति से खिलवाड़ क्यों किया : और कौन सी विदेशी ताकतें सोनम वांगचुक के पीछे काम कर रही थी 

Dakhal News 27 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.