
Dakhal News

1984 में एशिया कप का पहला सीजन खेला गया था ...... तब से लेकर अब तक भारत-पाकिस्तान के बीच कभी एशिया कप का फाइनल नहीं हुआ......लेकिन इस बार 41 साल बाद ये हो गया है ...... इसीलिए एशिया कप 2025 का फाइनल बेहद खास होने वाला है......क्योंकि इस बार 41 साल में पहली बार भारत और पाकिस्तान खिताबी की जंग में आमने-सामने होंगे......28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले......इस महामुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी है...... फैंस को इस बार हाईवोल्टेज मुकाबले की उम्मीद है......इस बार एशिया कप में टीम इंडिया अजेय रही है......टीम ने ग्रुप स्टेज के तीनों मैच और सुपर-4 में 2 में से 2 जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बनाई है......जबकि पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में भारत से हार झेली है......लेकिन यूएई, ओमान, श्रीलंका और बांग्लादेश पर जीत के दम पर फाइनल में पंहुचा हैं...... एशिया कप के इतिहास में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच 18 मैचों हुए है ...... जिन में से भारत ने 10 और पाकिस्तान ने 6 जीते है..... और 2 मैच बेनतीजा रहे...... सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत अपने 9वें एशिया कप खिताब की तलाश में उतरेगा......जबकि पाकिस्तान अपना तीसरा खिताब जीतने का सपना लेकर मैदान पर आएगा ...... यह मुकाबला केवल खिताब के लिए नहीं......बल्कि एशिया कप इतिहास में दर्ज होने वाला एक यादगार महामुकाबला साबित होने वाला है.....अब देखना तो ये होगा की क्या इस बार भारत अपना 9वा एशिया कप उठाएगा.... या पाकिस्तान अपना तीसरा एशिया कप जीतने का सपना पूरा कर पायेगा.....या फिर पाकिस्तान की हार का ये सिलसिला यूँ ही बरकरार रहेगा....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |