
Dakhal News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा पहुंचे ..... और यहां उन्होंने पांच दिवसीय उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो, यूपीआईटीएस, का उद्घाटन किया .... इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी का.... स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया.... इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपैरल, टेक्सटाइल, लेदर उत्पाद, हस्तशिल्प और कारपेट्स में देश में शीर्ष स्थान पर है .... उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जीएसटी सुधारों के माध्यम से उठाए गए कदमों ने .... व्यापार और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.... सीएम योगी ने आगे कहा कि अब उत्तर प्रदेश में 77 जीआई उत्पाद मौजूद हैं .... और इस वर्ष 75 नए उत्पादों के लिए आवेदन किए जाएंगे.... जिससे प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को संजोने में मदद मिलेगी ..... उन्होंने कहा कि वन नेशन, वन टैक्स की शुरुआत के बाद बाजार में नई ऊर्जा देखने को मिली है ... उपभोक्ताओं का रुझान तेजी से बढ़ा है और इससे रोजगार के अवसर बढ़े हैं ... ओडीओपी सेक्टर और स्थानीय उद्यमियों को नए जीवनदान की तरह फायदा मिला है ... इस प्रकार, यह ट्रेड शो न केवल व्यापार को बढ़ावा देगा बल्कि उत्तर प्रदेश की आर्थिक और सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूती प्रदान करेगा ....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |