आसमान में आखिरी बार गरजा मिग-21
new delhi, MiG-21 roared,last time

आज चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पर ... भारतीय वायु सेना का एक ऐतिहासिक और भावुक क्षण देखने को मिला .... जब 62 साल तक देश की सेवा में आसमान में गर्जन करने वाला मिग-21 जंगी विमान रिटायर हो गया....  इस विशेष विदाई समारोह में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान, वायुसेना अध्यक्ष एपी सिंह, सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना अध्यक्ष दिनेश कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे .....  समारोह में कुल छह मिग-21 विमानों ने आखिरी बार पैंथर फॉर्मेशन में उड़ान भरी ........  मिग-21 को पानी की बौछार से अंतिम सलामी दी गई और इसके साथ ही इस विमान की गर्जना शांत हो गई .... आपको बता दे की  मिग-21 ने 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध .... 1999 का कारगिल युद्ध ...  बालाकोट स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर में देश के शौर्य को बढ़ाया और दुश्मनों के दांत खट्टे किए  ....  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मिग-21 केवल एक विमान नहीं ...  बल्कि भारत-रूस संबंधों और वायुसेना की शक्ति का प्रतीक रहा ....  उन्होंने आगे कहा की मिग-21 की लिगेसी को हमेशा याद रखा जाएगा ......   बता दे की अब मिग-21 की जगह अब तेजस विमान देश की रक्षा करेगा

 
 
Dakhal News 26 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.