Dakhal News
इंटरनेशनल अकादमी ऑफ़ टेलीविज़न आर्ट्स एंड साइंसेज ने 2025 के इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी है.....और इस साल भारत से दो शानदार नॉमिनेशन सामने आए हैं.....इम्तियाज अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला को बेस्ट मूवी कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.....जबकि इसी फिल्म में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिलजीत दोसांझ को बेस्ट परफॉर्मन्स कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.....यह फिल्म नेटफ्लिक्स इंडिया की ओर से भारत से नॉमिनेट हुई..... एकमात्र फिल्म है.....और दिलजीत इस साल एमी में दावेदारी पेश करने वाले एकमात्र भारतीय एक्टर हैं.....फिल्म में दिलजीत ने चर्चित पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया है.....जिन्हें पंजाब का एल्विस प्रेस्ली भी कहा जाता है.....इम्तियाज अली ने फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है.... फिल्म में परिणीति चोपड़ा, निशा बानो, राहुल मित्तरा, अंजुम बत्रा, साहिबा बाली, उदयवीर संधू, मोहित चौहान और तुषार दत्त जैसे कलाकार भी हैं... दिलजीत की अदाकारी और फिल्म की कहानी ने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का दिल जीत लिया था... और अब ये फिल्म इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भारत का नाम रोशन कर रही है
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |