
Dakhal News

लद्दाख में हिंसा भड़की हुई है : और इस बीच सोनम वांगचुक का भड़काऊ वीडियो वायरल हो रहा है : हाँ : वही सोनम वांगचुक जिन्हें लोग समाजसेवक कहते थे, वो अब खुलेआम युवाओं को भड़काते नज़र आ रहे हैं : उन्होंने कहा : बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका की तरह लद्दाख में भी आम जनता बदलाव लाएगी : ज़रा सोचिए : ये कैसी जहरीली सोच है : क्या भारत का लोकतंत्र इतना कमजोर है कि सोनम जैसे लोग देश तोड़ने वाली बातें करेंगे : असलियत ये है कि आज लद्दाख को आग में झोंकने वाला और कोई नहीं : बल्कि सोनम वांगचुक ही हैं : वो बदलाव की बात नहीं कर रहे : बल्कि अराजकता और विद्रोह को हवा दे रहे हैं : अब सवाल ये है : क्या ऐसे भड़काने वाले को समाजसेवक कहा जाएगा : या फिर : देश का गुनहगार : सच्चाई साफ है : सोनम वांगचुक ने लद्दाख ही नहीं, बल्कि पूरे देश की शांति पर वार किया है :
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |