मोहनलाल को मिला दादासाहेब फाल्के अवार्ड
71वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह 23 सितंबर 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में बड़े ही भव्य और यादगार तरीके से आयोजित हुआ..... इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फिल्म जगत के सितारों और कलाकारों को सम्मानित किया ..... और पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा ... समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल रहे .... जिन्हें भारतीय सिनेमा में उनके अमूल्य योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया .... उनका नाम पुकारे जाने पर पूरा सभागार खड़ा होकर अभिवादन करता नजर आया ... इस समारोह में बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान को अपने करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला .... उन्हें फिल्म जवान में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान मिला .... जिसे उन्होंने अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ साझा किया ... विक्रांत को उनकी फिल्म 12वीं फेल के लिए यह उपलब्धि मिली ... इसी तरह अभिनेत्री रानी मुखर्जी को तीन दशकों बाद उनके करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए मिला .... मशहूर कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गीत ढिंढोरा बाजे रे की कोरियोग्राफी के लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का पुरस्कार दिया किया गया .... निर्देशक यशवर्धन मिश्रा की फिल्म कथल: अ जैकफ्रूट मिस्ट्री को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म चुना गया .... मेघना गुलजार की सैम बहादुर को सामाजिक संदेश देने वाली सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब मिला ... जबकि द केरल स्टोरी के लिए निर्देशक सुदीप्तो सेन को ... सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया... तो वही सुकुमार की बेटी सुकृति को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का सम्मान मिला... और बेस्ट प्लेबैक सिंगर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार शिल्पा राव को दिया गया ....... यह आयोजन भारतीय सिनेमा की समृद्ध परंपरा, रचनात्मकता और उपलब्धियों का शानदार उत्सव बनकर यादगार बन गया।