राहुल गांधी और पप्पू यादव का आमना-सामना
patna, Rahul Gandhi , Pappu Yadav face-off

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच कांग्रेस कार्य समिति यानी CWC की बैठक के लिए राहुल गांधी बुधवार को पटना पहुंचे :  उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव : जिन्हें कई बार महागठबंधन के मंचों से अलग रखा गया था :  याद रहे बिहार बंद के दौरान और गांधी मैदान में वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर भी पप्पू यादव को मंच पर चढ़ने नहीं दिया गया था :  कई बार उन्हें मंच से बाहर रखा गया और वाहन पर चढ़ने से रोका गया :  लेकिन इस बार पप्पू यादव ने राहुल गांधी का स्वागत करते हुए उन्हें डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा भेंट की : राहुल गांधी ने स्वागत करने वालों से हाथ मिलाया और सीधे सदाकत आश्रम की ओर रवाना हो गए, जहां CWC की बैठक हो रही है:  यह बैठक 1940 के बाद बिहार में पहली बार हो रही है : पप्पू यादव ने कहा : बिहार में कांग्रेस कार्यसमिति की ऐतिहासिक बैठक हो रही है :  आजादी से पहले बिहार में कांग्रेस कार्यसमितियों ने देश को आजाद कराने के लिए बैठकें कीं : अब वोट चोरों से देश को आजाद कराने के लिए यह बैठक हो रही है : इस बैठक को लेकर पूरे देश में राजनीतिक हलचल तेज है

 

 
Dakhal News 24 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.