लेह में GenZ कर रहे प्रदर्शन
leh, GenZ performing, Leh

नेपाल के बाद अब लद्दाख की राजधानी लेह में Gen-Z प्रदर्शन शुरू कर दिया है.....छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे है......  यह प्रदर्शन 15 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे सोनम वांगचुक के समर्थन में किया गया...... छात्रों की मांग है कि लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले...... और इसे छठी अनुसूची में शामिल किया जाए...... सैंकड़ों छात्रों ने सड़कों पर उतरकर अपनी नाराजगी जताई...... बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे......  छात्रों को पुलिस ने हटाने की कोशिश की......तो  छात्रों ने पुलिस और उनके वाहनों पर पथराव किया...... और सीआरपीएफ की वैन को आग लगा दी......सोनम 1 महीने से भूक हड़ताल पर है .....उनके साथ हड़ताल कर रहे..... 2 लोगों की कल तबियत ख़राब हो गई थी....जिसके विरोध में हो रहे..... इस प्रदर्शन  ने  अब हिंसक रूप ले लिया है   ...इस पूरे मामले में गृह मंत्रालय लद्दाख के लोगों के साथ बातचीत जारी रखे हुए है.....अगली बैठक 6 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली है..... छात्रों और प्रदर्शनकारियों की मांगों पर ध्यान दिया जा रहा है....और सरकार की कोशिश है कि..... शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकाला जाए....इस बीच लद्दाख में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.... ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे....

 
 
Dakhal News 24 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.