पाक एयरफोर्स का खैबर पख्तूनख्वा में हवाई हमला
new delhi, Pak Air Force ,airstrike in Khyber Pakhtunkhwa

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मातृे दरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.... रविवार सुबह पाकिस्तान वायु सेना द्वारा किए गए.... हवाई हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई.... जिनमें मासूम बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.... यह हमला कथित रूप से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत किया गया था... ये कैसा एयरफोर्स हैं अपनों को ही मर देता है..... इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं....  क्या सुरक्षा के नाम पर निर्दोषों की जान लेना जायज़ है.... अंतरराष्ट्रीय समुदाय से जवाबदेही की मांग की जा रही है,....लेकिन फिलहाल मातृे दरा की गलियों में सिर्फ चीखें और खामोशी है।

 

 
Dakhal News 23 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.