
Dakhal News

आजम खान आखिरकार बाहर आ गए हैं : 23 महीने बाद जेल की सलाखों से रिहा हुए समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता: आज़म की वापसी ने राजनीति में एक बार फिर हलचल मचा दी है : उनके समर्थक लंबे समय से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे : वहीँ आजम खान के जेल में रहने के दौरान कई समर्थक अखिलेश यादव से नाराज़ भी रहे : समर्थकों का मानना था कि पार्टी ने आजम खान के मामलों को उतनी गंभीरता से नहीं लिया जितना लेना चाहिए था : यह नाराज़गी अब भी राजनीतिक चर्चा का हिस्सा बनी हुई है : वहीँ आज आजम खान की रिहाई पर अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान की रिहाई पार्टी के लिए खुशी का मौका है : आजम खान पर झूठे मुकदमे किए गए : हमारी सरकार आई तो झूठे मुकदमे वापस होंगे : सपा के शिवपाल सिंह यादव ने भी कहा कि : सरकार ने आजम खान को झूठे मामलों में फंसाया था : लेकिन अदालत ने उन्हें राहत दे दी : इसलिए, हम अदालत के फैसले का स्वागत करते है : आपको बता दें कि आजम खान का नाम राजनीति में हमेशा चर्चा में रहा है : मुलायम सिंह की सरकार में उनकी शक्ति और प्रभाव चर्चा का विषय था ; अब उनकी रिहाई ने समर्थकों और विरोधियों दोनों के लिए नए सवाल खड़े कर दिए हैं : अब सबकी नजरें आजम पर हैं : वे राजनीतिक मोर्चे पर किस दिशा में कदम बढ़ाएंगे, और उनका असर पार्टी और सियासत पर कैसे दिखेगा : समर्थक उनकी वापसी को उत्साह और उम्मीद के साथ देख रहे हैं : जबकि विरोधी हर कदम पर नजर रखे हैं : आजम खान की यह वापसी केवल एक नेता की रिहाई नहीं, बल्कि राजनीतिक परिदृश्य में एक नई हलचल है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |