Dakhal News
अनुपम खेर अपनी फिल्म तन्वी द ग्रेट के दोबारा रिलीज होने को लेकर बेहद उत्साहित हैं ...... और उनका मानना है कि जिंदगी और सिनेमा में दूसरा मौका बहुत खास होता है .... सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में .... उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दूसरा मौका अक्सर पहले से भी बेहतर साबित हो सकता है... बता दे की तन्वी द ग्रेट 18 जुलाई 2025 सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई थी ....जिसे जनता का उतना प्यार नहीं मिल पाया था ...... अनुपम खेर ने अपने करियर के शुरुआती संघर्षों का जिक्र करते हुए बताया कि ...... उनकी पहली फिल्म सारांश में उन्हें शूटिंग के सिर्फ दस दिन पहले हटा दिया गया था ..... लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और निर्देशक महेश भट्ट से अपनी भूमिका को लेकर बहस की..... उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें दूसरा मौका मिला.... जिसने उनके करियर को नई दिशा दी .... तन्वी द ग्रेट को पहले कुछ लोगों ने नजरअंदाज किया था .... लेकिन जिन लोगो ने ये फिल्म देखी उन्हें ये फिल्म काफी पसंद आई थी ..... अनुपम ने कहा कि यह फिल्म अच्छाई, भाईचारे और सशक्तिकरण की प्रेरक कहानी है ... और दर्शकों को इसे जरूर देखना चाहिए ... 26 सितंबर को फिल्म 17 शहरों में दोबारा रिलीज हो रही है .... और अनुपम ने दर्शकों से इसे देखने की अपील की.... साथ ही गारंटी दी कि यह फिल्म उन्हें जरूर पसंद आएगी ...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |